Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धा में अंडर-14 एवं अंडर-16 बालक- बालिका वर्ग में प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन किया. अंडर-14 लंबी कूद के बालक वर्ग में मवि नेहरा बालक के दिलखुश कुमार तथा बालिका वर्ग में उमवि राजे की कंचन कुमारी, अंडर-16 में मवि बंघात के घनश्याम महतो तथा बालिका वर्ग में मिउ विद्यालय बलौर की काजल कुमारी ने सफलता पाई. क्रिकेट बॉल थ्रो में अंडर-14 में उमावि चंपापट्टी रजवाड़ा के धर्मेंद्र कुमार, उमावि नरोत्तमपुर की अनन्या कुमारी तथा अंडर-16 में उमावि राजे के प्रभास कुमार को सफल घोषित किया गया. 60 मीटर अंडर-14 दौड़ में उमावि नजरा उर्दू के सागर कुमार, उमावि ब्रह्मपुर की ज्योति कुमारी, 600 मीटर दौड़ में उमावि नजरा उर्दू के राजा पासवान तथा मवि नेहरा बालिका की मीनाक्षी कुमारी, 100 मीटर दौड़ में अंडर-16 के उमावि नरोत्तमपुर के राधेश्याम तथा राधा कुमारी ने सफलता पाई. वहीं 800 मीटर दौड़ के अंडर-16 में प्लस टू उवि मांऊबेहट के विवेक कुमार पोद्दार को सफल घोषित किया गया. सफल प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया. मौके पर बीपीआरओ सह बीइओ अशोक कुमार, एचएम भोगेंद्र ठाकुर, लेखा सहायक जवाहर प्रसाद, नोडल देवकीनंदन झा, कमल नारायण सिंह, रंजीत कुमार, राधेश्याम महतो, अमित कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है