Darbhanga News: दरभंगा. सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा जंक्शन के नवनिर्माण की सुस्त रफ्तार पर असंतोष व्यक्त किया. इसकी गति तेज करने के लिए कहा. सोमवार को अपने स्थानीय कार्यालय में रेल अभियंता व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि संग बैठक में उन्होंने हरहाल में ससमय कार्य पूर्ण करने के लिए कहा. इसके लिए संसाधन के साथ मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दरभंगा जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है. अप्रैल में ही निर्माण कार्य के लिए स्काइ लाॅक कंपनी से एकरार हो चुका है. 2028 में इसे पूरा कर लेना है, लेकिन कार्य की मौजूदा गति तदनुरूप नहीं दिख रही है, इसलिए इस पर तुरंत संजीदगी से काम करना होगा. सांसद ने गुणवत्ता का भी ख्याल रखने का सख्त निर्देश दिया. एमपी ठाकुर ने इस क्रम में परियोजना की गहन समीक्षा भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है