Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने शनिवार को सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पंजी एवं संचिकाओं की जांच की. लंबित एवं निष्पादित मामलों की केंद्र प्रबंधक अजमतुन निशा से जानकारी ली. कहा कि सभी संचिकाओं को सुव्यवस्थित ढंग से रखें. परिसर की साफ-सफाई नियमित बनी रहे. निरीक्षण के दौरान उप निदेशक जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह, पीडी जयवंती सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार आदि मौजूद थे.
मिशन शक्ति योजना की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को मिशन शक्ति योजना एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अन्तर्गत संचालित विविध योजनाओं की समीक्षा की गयी. वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. कहा कि 02 अगस्त को महिला एवं बाल विकास केंद्रीय मंत्री द्वारा विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से भवन का उद्घाटन किया जाना है. डीएम द्वारा जिले में अल्पावास गृह, कामकाजी छात्रावास को अविलंब शुरू करने की प्रक्रिया करने को कहा. बाल विवाह पर रोक लगाओ कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. सामजिक पुनर्वास कोष हेतु जिला स्तरीय बैठक का चिन्हित योग्य लाभुकों को राशि वितरण करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है