दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने शुक्रवार को हवाइ अड्डा सिविल एन्क्लेव तथा एम्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं निर्धारित मापदंड के तहत ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. कंस्ट्रक्शन कंपनी को अपने उपकरण और कामगारों को बढ़ाने के लिये कहा गया. उन्होंने एम्स की चाहरदीवारी कार्य को ससमय पूर्ण करने काे कहा. डीएम ने मास्टर प्लान का अवलोकन किया. एम्स निर्माण एजेंसी द्वारा बताया गया कि 2026 तक चाहरदीवारी निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. डीएम ने एम्स के निर्माण में तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में एयरपोर्ट अधिकारी, डीएलओ एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है