Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने मंगलवार को संयुक्त रुप से कुशेश्वरस्थान में पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तावित विकास परियोजना को लेकर स्थलों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने प्रस्तावित स्थल पर जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व उच्च विद्यालय खेल मैदान में प्रस्तावित जी-पल्स वन भवन निर्माण स्थल पर दोनों अधिकारी पहुंचे. भवन निर्माण के तैयार प्रारूप का अवलोकन किया. साथ ही शिवगंगा तालाब, शिव मंदिर व दो अन्य धर्मशाला निमार्ण के लिए चयनित स्थलों की समीक्षा की. मौके पर मौजूद आमलोगों ने स्थल को खेल मैदान बताते हुए यहां भवन निर्माण नहीं कराने का अनुरोध किया. वहीं नगर पंचायत के मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान ने खेल मैदान सहित स्टेडियम के लिए 36 एकड़ जमीन नगर क्षेत्र में होने की बात कही. इसपर डीएम कुमार ने पार्षद पासवान से प्रस्ताव भेजने की बात कहते हुए लोगों को खेल मैदान को 36 एकड़ वाली जमीन पर स्थानांतरित किये जाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर पर्यटन विभाग के जेइ मो. इस्तेहार ने स्वीकृत परियोजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि बुधवार से कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. मौके पर ग्रामीण एसपी आलोक, एससीओ शशांक राज, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सीओ गोपाल कुमार पासवान, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, थानाध्यक्ष अंकित चौधरी सहित अधिकारियों की लंबी टीम मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है