Darbhanga News: दरभंगा. बाल कल्याण संरक्षण समिति, मानव व्यापार विरोधी समिति व बाल कल्याण समिति की बैठक बुधवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें संस्थानिक, वृहद आश्रय गृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, किशोर न्याय परिषद, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्प लाइन, परवरिश योजना, प्रयोजन योजना, मानव व्यापार विरोधी समिति सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गयी. मौके पर एडीएम राकेश रंजन, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीपीआरओ प्रशांत कुमार, डीपीओ आइसीडीएस चांदनी सिंह, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक नेहा कुमारी, सीपीओ पंकज कुमार सिन्हा, श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है