26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: सेंटअप नहीं किये जाने से नाराज डीएमसी के छात्रों ने ठप कर दी अस्पताल की इमरजेंसी सेवा

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सत्र 2022 के मेडिकल स्टूडेंट्स ने सेंटअप नहीं किये जाने के विरोध में अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की चिकित्सा व्यवस्था को ठप कर दिया.

दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सत्र 2022 के मेडिकल स्टूडेंट्स ने सेंटअप नहीं किये जाने के विरोध में अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की चिकित्सा व्यवस्था को ठप कर दिया. इसे लेकर अफरा- तफरी मच गई. जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ विकास कुमार डीएमसीएच पहुंचे तथा छात्रों से वार्ता की. बताया जाता है कि डीएम को बुलाये जाने की मांग पर छात्र अड़े हैं.

जानकारी के अनुसार 16 इंटर्न छात्रों ने सहयोगियों के साथ मिलकर शुक्रवार की शाम आपातकालीन विभाग की सेवा ठप कर दी. परीक्षा नहीं लिए जाने से नाराज इन छात्रों ने डीएमसी प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी की. जानकारी मिलते की बेंता थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्रशासनिक अधिकारी भी डीएमसीएच पहुंचे. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. शाम करीब छह बजे से आपातकालीन विभाग की चिकित्सा ठप होने से कई गंभीर मरीजों को बगैर इलाज के वापस होना पड़ा. कई मरीज व परिजन हड़ताल खत्म होने का इंतजार करते देखे गये.

वर्ग में कम उपस्थिति तथा आंतरिक परीक्षा में कम नंबर

डीएमसी प्राचार्य डॉ अलका झा ने बताया कि स्टूडेंट्स के हड़ताल की जानकारी जिला प्रशासन को दी गयी है. बतायी कि एनएमसी के मुताबिक छात्रों की उपस्थिति पूरी नहीं है. साथ ही फर्स्ट इन्टररनल एसेसमेंट में नम्बर कम है. इस कारण 16 छात्रों को सेंटअप होने से रोका गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel