Darbhanga News: दरभंगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आगमन को लेकर डीएमसीएच प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा. पूरे अस्पताल परिसर की स्थिति बदली नजर आयी. अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था भी बेहतर दिखी. सभी विभागाध्यक्ष, चिकित्सक व कर्मी पूरे दिन अस्पताल में ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आये. अस्पताल परिसर सहित वार्डों की सफाई बेहतर थी.वार्ड में बेड पर साफ बेडशीट बिछे थे. इसके अलावा मेन रोड के किनारे फुटकर विक्रेताओं के साथ अस्पताल परिसर से प्राइवेट एम्बुलेंस गायब नजर आये. सभी स्वास्थ्य कर्मी ड्रेस में अपनी ड्यूटी कर रहे थे. एप्रन व आइडी कार्ड भी पहन रखा था. इधर स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम को लेकर अस्पताल की व्यवस्था का लगातार मुआयना किया जाता रहा. अस्पताल अधीक्षक डॉ शीला कुमारी, उपाधीक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार व विभागाध्यक्ष इसकी निगरानी करते रहे. विदित हो कि एक कार्यक्रम में भाग लेने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय डीएमसी परिसर स्थित ऑडिटोरियम आये थे. इसे लेकर डीएमसीएच प्रशासन पूरी तरह अर्लट रहा, हालांकि अस्पताल प्रशासन को इस बावत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है