23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : आज 33 केवीए लाइन व मीटरिंग यूनिट से जुड़े कार्य को ले दर्जनों मोहल्लों की गुल रहेगी बिजली

रामनगर ग्रिड से पंडासराय उपकेंद्र में 33 केवीए इनकमिंग लाइन कार्य, अर्बन उपकेंद्र में मीटरिंग यूनिट लगाने व कटहलबाड़ी में ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग कार्य शुक्रवार को होगा.

दरभंगा. रामनगर ग्रिड से पंडासराय उपकेंद्र में 33 केवीए इनकमिंग लाइन कार्य, अर्बन उपकेंद्र में मीटरिंग यूनिट लगाने व कटहलबाड़ी में ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग कार्य शुक्रवार को होगा. इसे लेकर अलग-अलग समय में विभिन्न मोहल्लों का बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पंडासराय 33 केवीए लाइन का लहेरी टोल के निकट कार्य करने के लिए सुबह आठ बजे से 10 बजे तक एक-एक घंटा पर लोड सेडिंग के तहत बिजली आपूर्ति की जाएगी. इससे पंडासराय व जेल उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ता प्रभावित होंगे. इस दौरानलोहिया चौक, बाकरगंज, गुदरी बाजार, पंडासराय, खाजासराय, खराजपुर, सैदनगर, एकमी रोड, फ्रेंड्स कॉलोनी, खराजपुर, टीचर कॉलोनी, मिथिला नगर, जनकपुरी, राजेंद्र नगर, कुंवर नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, लहेरी टोला, बिचला टोला, पंडासराय पचगछिया, नवटोलिया, कबिलपुर रामनगर,आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. अर्बन उपकेंद्र में सुबह 4.30 बजे से 6.30 बजे तक मीटरिंग यूनिट लगाने का काम होगा. तय समय तक मिर्जापुर, मदारपुर, पुरानी मुंसिफ, कोतवाली थाना, भटियारीसराय, दोनार चौक, अल्लपट्टी, गंगासागर, दिग्घी वेस्ट, मिश्रटोला, भगवानदास, जेपी चौक, बाजिदपुर, महदौली, उर्दू बाजार, साहसुपन आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी. कटहलबाड़ी मोहल्ला में ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी. इस दौरान विद्यापति चौक, एमएलएसएम कॉलेज, बरही टोला आदि स्थानों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी. हसनचक राज स्कूल के समीप पोल लगाने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक शटडाउन रहेगा. निर्धारित अवधि के दौरान राज स्कूल से हसन चौक, पेट्रोल पंप, नाका तीन, जुरावन सिंह रोड, गणेश मंदिर, नकटी पुल, गांधी चौक, मखनाही पोखर, नाग मंदिर गली आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel