Darbhanga News:दरभंगा. लनामिवि के स्थापना दिवस पर पीजी क्रीड़ा परिषद की ओर से शिक्षाकर्मियों के बीच सोमवार को रस्साकस्सी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई. क्रीड़ा परिषद् की अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय ने बताया कि बैडमिंटन पुरुष 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान पीजी भूगोल विभाग के डॉ अनुरंजन, द्वितीय स्थान पीजी संस्कृत विभाग के डॉ आरएन चौरसिया, तृतीय स्थान पीजी दर्शन विभाग के डॉ राजीव कुमार एवं पीजी हिंदी विभाग के प्रो. उमेश कुमार को मिला. 50 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान पीजी भूगोल विभाग के डॉ मनुराज शर्मा, द्वितीय स्थान स्थापना शाखा के गौतम सिंह, तृतीय स्थान खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा एवं पीजी इतिहास विभाग के डॉ अमिताभ झा को मिला.
डॉ नसरीन को मिला प्रथम स्थान
महिला वर्ग में पीजी उर्दू विभाग की डॉ नसरीन सुरैया प्रथम, पीजी मनोविज्ञान विभाग की डॉ निशात शाहीन दूसरे, पीजी अर्थशास्त्र विभाग की डॉ शीला यादव एवं पीजी हिंदी विभाग की डॉ मंजरी खरे तीसरे स्थान पर रही. रस्साकस्सी पुरुष वर्ग में विश्वविद्यालय की टीम ने डब्लूआइटी को 3-0 से पराजित किया. वहीं महिला वर्ग में डॉ सुनीता कुमारी की टीम ने डॉ शीला यादव की टीम को 3-0 से हराया. विजेता को स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है