Darbhanga News: दरभंगा. मारवाड़ी महाविद्यालय में डॉ लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल ने सोमवार को प्रधानाचार्य का पद ग्रहण किया. डॉ विनोद बैठा ने उन्हें प्रभार दिया. योगदान के बाद डॉ जायसवाल ने कहा कि महाविद्यालय के चहुंमुखी विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. जल्द से जल्द नैक कराने की बात कही. बर्सर डॉ अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि सभी कार्यों में भरपूर सहयोग रहेगा. कार्यक्रम में डॉ सीपी साहू, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ बीडी मोची, डॉ राकेश रंजन, प्रधान लिपिक विजय कुमार, लेखापाल आनंद शंकर, केएस कॉलेज के प्रधान सहायक हर्षवर्धन कुमार सिंह, लेखापाल चन्द्रशेखर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है