Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र व शोधार्थी रहे ज्योतिषाचार्य डॉ राजनाथ झा 29 जुलाई से दो अगस्त तक मलेशिया में आयोजित ””””””””श्री सुब्रमण्यम एस्ट्रोलॉजिकल एंड स्पिरिचुअल कन्वोकेशन”””””””” में मुख्य वक्ता होंगे. इंटरनेशनल वैदिक एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन (अमेरिका) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वभर के ख्यातिप्राप्त ज्योतिष के जानकार भाग लेंगे. उनके बीच डॉ झा भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदाओं के वैदिक पूर्वानुमान विषय पर अपना शोध प्रस्तुत करेंगे. पीआरओ निशिकांत के अनुसार डॉ राजनाथ झा ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान, पटना के निदेशक हैं. डॉ झा मूलतः मधुबनी के दीप गांव के निवासी हैं. उन्होंने संस्कृत विश्वविद्यालय के गणित-ज्योतिष विभाग से वर्ष 1998 में आचार्य की परीक्षा उत्तीर्ण की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है