दरभंगा. रहमगंज में बुडको द्वारा किये जा रहे नाला निर्माण की जांच करायी जायेगी. भाजपा नेता सह 20 सूत्री जिला कार्यक्रम समिति सदस्य अंकुर गुप्ता द्वारा डीएम कौशल कुमार से की गयी शिकायत पर यह आदेश दिया गया है. शुक्रवार को अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण), कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, परियोजना निदेशक बुडको के सामने अंकुर गुप्ता ने अपनी बातें रखी. कहा कि रहमगंज में जिसस एंड मेरी स्कूल के पास बुडको द्वारा बनाए जा रहे नाला में अनियमितता बरती जा रही है. बिना वाटर लेबल मिलाये घटिया सामग्री से नाला बनाया जा रहा है. प्राक्कलन का प्रदर्शन नहीं किया गया है. इस पर नाला निर्माण स्थल की जांच सोमवार को कराये जाने का निर्णय लिया गया. दो दिनों के अंदर में निर्माण स्थलों पर एस्टीमेट बोर्ड लगाने या सरकारी दीवारों पर इसे अंकित करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है