मनीगाछी. प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत में भू-गर्भीय जलस्तर नीचे चले जाने से पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पेयजल सहित रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है. मार्च महीना में ही उत्पन्न जलसंकट आनेवाले दिनों की चिंता बढ़ा दी है. चनौर पंचायत के वार्ड नौ के अधिकांश चापाकल सूख गये हैं. नल-जल भी वर्षों से बंद है. ऐसे में पेयजल सहित अन्य दैनिक कार्यों के लिए लोगों को इधर-उधर से पानी का प्रबंध करना पड़ रहा है. वार्ड नौ के सोमनाथ झा, नारायणजी झा, विवेकानंद झा, इंदु देवी, रामजय देवी सहित कई लोगों ने बताया कि वार्ड के अधिकांश चापाकल बंद हो गये हैं. जो चलते भी हैं उससे घंटों प्रयास के बाद एक बाल्टी पानी निकलता है. नल-जल बंद है. इस वार्ड के लोगों को पानी के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता नितिन कुमार के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने काॅल रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है