28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dabhanga News : पेयजल संकट ने जीना किया मुहाल, दिन-व-दिन बिगड़ते जा रहे हालात

Dabhanga News:प्रखंड क्षेत्र के कठरा पंचायत में जल संकट लोगों के लिए आफत बन गयी है. पानी के बगैर जीना मुश्किल हो गया है.

Dabhanga News : तारडीह. प्रखंड क्षेत्र के कठरा पंचायत में जल संकट लोगों के लिए आफत बन गयी है. पानी के बगैर जीना मुश्किल हो गया है. लोगों की दिनचर्या को जल संकट ने बिगाड़ दिया है. बिन पानी मछली सरीखा हाल हो गया है. तीन सौ फीट से अधिक लेयर पर चापाकल गड़वाने के बाद भी एक बूंद पानी मयस्सर नहीं हो रहा है. पानी की समस्या को लेकर जनता में आक्रोश पनप रहा है. कठरा के वार्ड संख्या एक, तीन, सात, आठ, नौ व 11 में भीषण जल संकट से जिल्लत की जिंदगी काटनी पड़ रही है. वहीं अन्य बचे वार्डों में भी पानी की किल्लत है. स्थानीय निलेश कुमार, अरुण साह, रामलखन मंडल, उज्जवल कुमार श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, रंजन यादव, महेंद्र झा, सुबोध कुमार सहित अन्य लोगों ने बीडीओ को आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया. स्थानीय लोगों का कहना है जब हमलोग पानी के बिना जिंदा ही नहीं रहेंगे तो वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने से क्या फायदा होगा. स्थानीय लोगों का आक्रोश है कि जब पदाधिकारी को फोन करते हैं तो कहा जाता है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में व्यस्त हैं. पीएचइडी के अधिकारी भी फोन नहीं उठाते हैं. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष राजकुमार झा ने बताया कि बीडीओ पंचायत की समस्या देख चले गए, पर विभाग का जेइ अभी तक नहीं आए हैं. स्थानीय ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अपने स्तर से जगह-जगह मिस्त्री बाहर से मंगाकर शनिवार को अति आवश्यक वाले वार्ड में काम शुरू कराया गया है. बीडीओ व जेइ को सूचना दी गई है. पंचायत कोष में पैसा रहते हुए भी हमलोग कुछ नहीं कर सकते हैं, जबकि ऐसा प्रावधान है कि भीषण समस्या से निदान के लिए स्थानीय पदाधिकारी के मार्गदर्शन और सहमति से उनकी देखरेख में पंचायत कोष में जमा राशि खर्च की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पीएचइडी चाहे तो जिला स्तरीय टीम बुलाकर अपने स्तर से काम करा सकता है. पहले यह काम पंचायत के जिम्मे था तो स्थानीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या से छुटकारा मिल जाती थी, लेकिन पीएचइडी में चले जाने से समस्या बढ़ गई. कठरा के साथ ही लगमा पंचायत के आधा दर्जन से अधिक वार्डों में, इजरहटा पंचायत में, महथौर पंचायत में तथा बिसहथ बथिया के बथिया में जल संकट की समस्या से आमजन परेशान हैं. बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि शनिवार को कठरा पंचायत जाकर निरीक्षण किया है. समस्या के निदान के लिए डीएम को अवगत कराया है. उनसे निर्देश मांगा है. साथ ही पीएचइडी को तत्काल किसी भी तरह से कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है. पीएचइडी के जेइ शफीक असरफ ने बीडीओ के निरीक्षण के सवाल पर झल्तालाकर कहा कि हमारा विभाग को उस विभाग से कुछ मतलब नहीं है. ग्राऊंड पर जाकर देखिए काम चालू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel