Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में रविवार को नशे में धुत्त एक युवक ने निर्माणाधीन मकान से कटर मशीन चुराने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार माधोपुर निवासी बबलू झा के मकान निर्माण का कार्य लेबर व मिस्त्री द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान कटर मशीन से लोहे के छड़ काटे जा रहे थे. इसी बीच एक युवक नशे की हालत में वहां पहुंचा और बिना कुछ बोले कटर मशीन उठाकर भागने लगा. वहां मौजूद मजदूर, बगल के बच्चन झा सहित ग्रामीणों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. सरपंच अरमान खान को भी बुलाया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को कब्जे में लेकर थाना ले आयी.आरोपित की पहचान कमरौली निवासी के रूप में हुई. फिलहाल उसका नाम पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया है. इस संबंध में मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि अभीतक चोरी की कोई शिकायत थाना में दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि शराब पीकर हंगामा करने और सार्वजनिक स्थल पर अराजकता फैलाने के आरोप में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है