Darbhanga News: दरभंगा. बारिश के कारण बुधवार को अपेक्षाकृत कम मरीज डीएमसीएच पहुंचे. जानकारी के अनुसार आज करीब 1600 मरीज परामर्श एवं इलाज के लिये पहुंचे थे. इसमें से करीब 200 मरीज पुराने थे, जो चिकित्सक से परामर्श के लिये दोबारा आये थे. कर्मियों के अनुसार सामान्य दिनों में मरीजों की संख्या 2200 से अधिक रहती है. इधर, बारिश के कारण अस्पताल परिसर में जलजमाव व कीचड़ से लोगों को आवागमन मुश्किल हुआ. खासकर महिला, बुजुर्ग व बच्चों को काफी मुश्किल हुई.
ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों की संख्या
विभाग- निबंधन कराने वाले मरीजों की संख्याएएनसी- 71
कार्डियोलॉजी- 02चेस्ट- 16शिशु- 78
दांत- 38इएनटी- 135मदर एंड चाइल्ड हैल्थ- 58आंख- 86
गायनिक- 67मेडिसिन- 368ऑर्थो- 271चर्म रोग – 150
सर्जरी- 118डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है