21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा शुरू करने की तेज हुई कवायद

Darbhanga News: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर की कवायद तेज हो गयी है.

Darbhanga News: दरभंगा. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर की कवायद तेज हो गयी है. विभिन्न विभागों में कार्य करने को लेकर मैन पावर की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन द्वारा जैम पोर्टल पर इसे लेकर निविदा निकाली गयी है. अब आउटसोर्सिंग कंपनी का चयन किया जायेगा. कंपनी के माध्यम से टेक्नीशियन व अन्य स्टाफ की बहाली की जायेगी. डीएमसीएच प्रशासन द्वारा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर शुरू करने के लिये मैनपावर की मांग की गयी थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल प्रशासन को निविदा के माध्यम से आउटसोर्सिंग कंपनी के चयन की अनुमति दी गयी थी. इसका अनुपालन करते हुये अस्पताल प्रशासन ने यह पहल की है. बताया गया है कि अगले माह तक मैनपावर की नियुक्ति के लिये कंपनी का चयन कर लिया जायेगा. इसके पश्चात आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

विभागाध्यक्षों की सूची के आधार पर स्टॉफ की होगी नियुक्ति

विदित हो कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आधा दर्जन विभागों का ओपीडी संचालित है. इसमें प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रोएनटोलजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी व कार्डियोलॉजी विभाग शामिल हैं. इन विभागों में कार्य करने के लिये जरूरी कर्मियों का एचओडी से लिस्ट ली जायेगी. इसी सूची के आधार पर एजेंसी कर्मियों की आपूर्ति करेगा.

वर्तमान में छह विभागों का ओपीडी संचालित

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 27 जून 2024 से छह विभागों का ओपीडी संचालित किया जा रहा है. इसमें न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग शामिल है. वर्तमान में मरीजों के लिये केवल ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा दी जा रही है. इंडोर सेवा के लिये मरीज व परिजन अभी भी इंतजार कर रहे हैं.

150 करोड़ की लागत से बना है अस्पताल

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण पर 150 करोड़ की लागत आयी है. 2016 के दिसम्बर माह में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था. पिछले साल छह सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया था. अभी तक बेहतर उपचार के लिए इंडोर की शुरूआत नहीं हो सकी है.

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर शुरू करने के लिये आउटसोर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति के लिये प्रक्रिया चल रही है. विभागीय निर्देश के तहत आउटसोर्सिंग कंपनी के चयन के लिए निविदा निकाली गयी है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डॉ सुरेंद्र कुमार, उपाधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel