27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने का होगा प्रयास

Darbhanga News: जिले के नव पदस्थापित 146वें डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को निवर्तमान डीएम राजीव रौशन से पदभार ग्रहण किया.

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के नव पदस्थापित 146वें डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को निवर्तमान डीएम राजीव रौशन से पदभार ग्रहण किया. इसके बाद दरभंगा प्रेक्षागृह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार आदि ने पाग और चादर से निवर्तमान डीएम राजीव रौशन एवं नव पदस्थापित डीएम कौशल कुमार का स्वागत किया. डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था सामान्य उनकी प्राथमिकता में रहेगी. कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा. डीएम ने कहा कि पूर्व के डीएम द्वारा किए गए विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे. दरभंगा को नंबर वन जिला बनाने का प्रयास करेंगे.

लंबी अवधि तक काम करके जाना होता भावुक क्षण- राजीव रौशन

निवर्तमान डीएम राजीव रौशन ने कहा कि जिले में लंबी अवधि तक दायित्व निभा कर जाना भावुक क्षण होता है. यहां उनका दूसरा पदस्थापन था. पहली बार 2011 में प्रशिक्षु के रूप में काम किया था. कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में विकास का कार्य क्रियान्वित किया. सभी के सहयोग से जिला तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेगा. कहा कि प्रगति यात्रा जिले के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है. कार्यकाल के दौरान कार्य में सहयोग देने वालों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. कहा कि यहां की संस्कृति, यादें इतनी गहरी है, कि आसानी से नहीं भुलाया जा सकेगा. जिले की तरक्की, सुख, शांति की कामना की. इस दौरान समाहरणालय के कर्मियों ने दोनों अधिकारियों को पाग और चादर आदि से सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता राकेश रंजन ने किया.

राजीव रौशन के कार्यों की पटना तक में चर्चा- प्रमंडलीय आयुक्त

दरभंगा. नव पदस्थापित प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर ने दरभंगा ऑडिटाेरियम में कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में पारदर्शिता के साथ सभी कार्य किया जाएगा. कहा कि निवर्तमान डीएम राजीव रौशन का कार्य सराहनीय रहा है. पटना के साथ ही जगह-जगह इसकी चर्चा हो रही है. शुभकामना जतायी कि सारण के प्रमंडलीय आयुक्त का कार्यकाल भी अविस्मरणीय रहेगा. कहा कि नव पदस्थापित डीएम कौशल कुमार के कार्यों की भी सभी जगह प्रशंसा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel