Dabhanga News: कमतौल. ब्रह्मपुर पश्चिमी गांव में रविवार को सुबह जमीन विवाद में बुजुर्ग राम विनोद ठाकुर (70) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. उसका भतीजा राकेश कुमार ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन दोनों को जाले रेफरल अस्पताल ले गए, वहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डीएमसीएच में राम विनोद ठाकुर की मौत हो गयी. राकेश कुमार ठाकुर का उपचार चल रहा है. राकेश की पत्नी प्रियंका देवी ने बताया कि दरवाजे पर ससुर मुकुल ठाकुर एवं चचेरे ससुर राम विनोद ठाकुर बैठे थे. दोनों को चाय देने गयी थी. इसी बीच पति राकेश घर के नीचे खेत की जुताई के लिए दरवाजे पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. चचेरे देवर अजय ठाकुर पुत्र चंदन कुमार एवं पत्नी गीता देवी के साथ दरवाजे पर पहुंच गए. जमीन जोतने से मना करने लगे. कहासुनी के दौरान तीनों ने चचेरे ससुर राम विनोद ठाकुर पर जानलेवा हमला बोल दिया. लाठी-डंडे से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उनकी डीएमसीएच में मौत हो गयी. बीच-बचाव करने गए पति राकेश कुमार ठाकुर को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. प्रियंका देवी ने बताया कि राम विनोद ठाकुर को एक पुत्र निलेश ठाकुर हैं, जो फरीदाबाद में रहते हैं. उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है. वह घर के लिए निकल गए हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी डीएमसी पहुंचे, मौजूद परिजनों का बयान दर्ज किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है