Darbhanga News: बहेड़ी. थाना क्षेत्र के सुसारी गांव से दो पक्षों की जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक गांव के राम किशोर चौधरी (56) के रूप में हुई. बताया जाता है कि दो पक्षों में चल रहे जमीन विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. कहा जाता है कि घर से सटी जमीन पर 2022 से न्यायालय में वाद चल रहा था. जमीन पर बाउंड्रीवॉल व पेड़-पौधे लगे थे. इस बीच मनोज झा, संजीव झा, रमणजी झा, बबुआ झा, रंजू देवी व मंजू देवी बाउंड्रीवॉल के भीतर पेड़ काटने लगे. इसका विरोध करने पर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया, जिसमें राम किशोर चौधरी बुरी तरह जख्मी हो गये. परिजन उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता ने बताया कि फर्द बयान के आलोक में एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है