जाले. जाले बाजार स्थित गांधी चौक के निकट सरिया लदे ट्रक के पिछला चक्का के नीचे कुचलकर मोपेड सवार की मौत शुक्रवार की सुबह हो गई. मृतक सीमावर्ती सीतामढ़ी जिला के बोखरा थाना क्षेत्र के बठौल निवासी रामदेव दास का 55 वर्षीय पुत्र जयकांत दास बताया गया है. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. वह किसी काम के सिलसिले में जाले गया था. बगल से सरिया से लदा 18 चक्का वाला ट्रॉली (डब्ल्यूबी 37 इ-6133) गुजर रहा था. इसी क्रम में मोपेड (बीआर 06 डीइ-7596) का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रॉली के पिछला चक्का के नीचे आ गया. इसमें उसका सिर चक्का के नीचे आकर कुचल गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर ट्रॉली चालक पंजाब निवासी मलकीत सिंह ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया. बता दें कि ट्रॉली पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से सरिया लेकर जाले के किसी हार्ड वेयर स्टॉकिस्ट के यहां आ रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं ट्रॉली सहित मृतक का मोपेड जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है