26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : जिंदगी का जंग हार गये सड़क हादसे में जख्मी उछटी के बुजुर्ग

छटी निवासी 60 वर्षीय महादेव साहु की गुरुवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी.

उपचार के दौरान निजी अस्पताल में हो गयी मौत, परिजनों में मचा कोहराम बिरौल. बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग एसएच-56 पर एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में घायल उछटी निवासी 60 वर्षीय महादेव साहु की गुरुवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि सड़क हादसे में गंभीर से जख्मी होने की स्थिति में उन्हें कई अस्पतालों में इलाज के बाद आखिरकार सुपौल बाजार के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र मुन्ना साहु ने बताया कि गत 21 मई को पिता प्रति दिन की तरह सुपौल बाजार में मजदूरी कर शाम करीब सात बजे घर लौट रहे थे. इसी दौरान हाटी गांव के निकट एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. ठोकर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले उन्हें स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया. पीएमसीएच में हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें वापस घर लेकर आये और सुपौल बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही बिरौल पुलिस वहां पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि परिजन के आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर महादेव साहु की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया है. स्थानीय मुखिया मिथिलेश शर्मा ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel