Darbhanga News: दरभंगा. न्यू इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर निर्माण के लिए मंगलवार को पोल लगाने का काम होगा. इसे लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कई इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. एनएच 57, अलीनगर, गोपाल साह पोखर, सोनार टोला, महात्मा गांधी कॉलेज, बापू चौक समेत इंजीनियरिंग फीडर से जुड़े अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. डीएमसीएच फीडर संख्या चार व पांच में टहनियों की छटाई का कार्य होगा. दोनों फीडर क्षेत्र में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी. डॉ सुनीती सिन्हा रोड, बीएसएनएल एक्सचेंज, अललपट्टी, डीएमसीएच बॉयज हॉस्टल, गर्ल हॉस्टल, डीएमसीएच सेंट्रल लाइब्रेरी, शाहगंज, हॉस्पिटल रोड, एमएल एकेडमी, अयाचीनगर, बेंता चौक आदि इलाके की बिजली आपूर्ति अवरुद्ध बंद रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है