Darbhanga : दरभंगा. गंगवाड़ा ग्रिड के मेंटेनेंस तथा न्यू डीएमसीएच फीडर में मीटरिंग यूनिट से जुड़े कार्य को लेकर बुधवार को दर्जनों मोहल्लों की बिजली बाधित रहेगी. जानकारी के मुताबिक ग्रिड मेंटेनेंस के लिए लक्ष्मीसागर व कादिराबाद नाका एक स्थित फ्लोटिंग पॉवर प्लांट व न्यू डीएमसीएच फीडर दो घंटे शटडाउन पर रहेगा. दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इस दौरान कादिराबाद, आजमनगर, शिवधारा, बालूघाट, नाका एक, एमजी कॉलेज रोड, अलीनगर, हाइवे, इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. तय समय तक विशनपुर डीह, सुधा डेयरी, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी, गैस गोदाम, सदर, करमगंज, रहमगंज, मिल्लत कॉलेज, नीम चौक, नाका छह, लाइट हाउस, राजपूत कॉलोनी, इस्माइल गंज, बेलागंज, हॉस्पिटल रोड, शाहगंज, अयाचीनगर, भटवा पोखर, बेता चौक, शिक्षा भवन, जिला स्कूल, अब्दुल्ला चौक, करमगंज, बाकरगंज, महराजगंज, काजीपुरा, दुमदुमा, सरायसत्तार खां, अकौपुर आदि इलकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. वहीं मीटरिंग यूनिट लगाने के निर्धारित अवधि में अर्बन उपकेंद्र के गुल्लोवाड़ा, राम जानकी, मदारपुर फीडर, दोनार फीडर से बिजली रोटेशन के तहत उपभोक्ताओं को मिलेगी. कोतवाली थाना, भटियारीसराय, दोनार चौक, अललपट्टी, मदारपुर, गंगासागर, भगवानदास जेपी चौक, मुफ्ती मोहल्ला, मिलान चौक, साहसुपन, बाजिदपुर, किलाघाट, पुरानी मुंसफी, उर्दू बाजार, नीम चौक, भिगो चौक, जमालपुर, छोटी काजीपुरा, मनहर रोड, रहमगंज, नाका छह, बैंकर्स कॉलोनी, केएस कॉलेज रोड, रुदलगंज आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्त्ति प्रभावित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है