Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ से जुड़े शिक्षाकर्मियों की ओर से लंबित मांग को लेकर 15 जुलाई से उपस्थिति दर्ज कर कलम बन्द हड़ताल दूसरे दिन बुधवार की शाम कुलपति से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. आंदोलन में शामिल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार झा, सचिव सुनील कुमार सिंह, प्रवक्ता डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, गोपाल उपाध्याय, कुन्दन कुमार भारद्वाज, अभिषेक कुमार, सोमनाथ झा, लाल पाठक आदि ने बताया कि कुलपति के साथ संघ के प्रतिनिधियों की सकारात्मक वार्ता हुई. कुलपति ने 15 दिनों के भीतर सभी मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया है. इसके बाद अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार झा ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की. मांगों में एसीपी-एमएसीपी का भुगतान, सातवें वेतन के अन्तर राशि का भुगतान, अनुकम्पा पर नियुक्ति, वरीयता के आधार पर प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी का प्रभार देने, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की वर्दी आपूर्ति आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है