Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय संवर्ग लिपिक का जिला स्तरीय संवर्ग समाप्त कर राज्य स्तरीय संवर्ग बनाने के विरोध में लिपिक संवर्ग कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सहायक जिला मंत्री ईसा खां ने किया. ईसा खां ने कहा कि आजादी के पूर्व से समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों का संवर्ग जिला स्तरीय रहा है, परन्तु सरकार तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों का राज्य स्तरीय संवर्ग बनाने की कारवाई कर रही है. राजेंद्र कुमार मिश्र, राज नारायण यादव, शकील, राजकुमार झा, धीरेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, अमित रंजन, माया मल्लिक, मीनू कुमारी, ललिता, निहाल अहमद, राजीव कुमार झा, नूर आलम आदि ने भी विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है