दरभंगा. सरकारी स्कूलों में मंगलवार से विशेष नामांकन पखवाड़ा शुरू हो रहा है. 15 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में छह वर्ष के सभी बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा. नामांकन की तिथि को विद्यालय में विशेष प्रवेश उत्सव होगा. अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके बच्चों का नामांकन लिया जाएगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने शैक्षिक सत्र 2025 -26 में प्रवेशोत्सव नामांकन पखवाड़ा में छह वर्ष आयु पूरा करने में छह महीने कम रहने पर भी बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन लेने को कहा है.
कहा है कि आंगनबाड़ी में नामांकित सभी बच्चे, जिन्होंने छह साल पूरा कर लिया या छह माह में छह साल की आयु पूरी कर लेंगे, उनकी सूची सेविका एवं सहायिका तैयार कर निकट के प्राथमिक अथवा प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध करायेगी. प्रधानाध्यापक एवं सेविका- सहायिका सूची के अनुसार सभी अभिभावकों को नामांकन की तिथि की सूचना देंगे. विद्यालयों में प्रवेश उत्सव आयोजित कर सभी बच्चों के अभिभावकों का स्वागत करते हुए नामांकन लिया जाएगा.कहा गया है कि जिन बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी में नहीं है एवं उन्होंने छह वर्ष पूरा कर लिया है अथवा अगले छह माह में पूरा कर लेंगे, उनके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा. बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में प्रोविजनल नामांकन लेने को कहा गया है. बाद में अभिभावकों को बच्चों का आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में प्रधानाध्यापक सहयोग करेंगे. कहा गया है कि प्रवेश उत्सव नामांकन अभियान में बच्चों का नामांकन निकट विद्यालय में सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता होगी. इसके लिए विद्यालय शिक्षा समिति के पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका समूह का आपस में समन्वय प्रधानाध्यापक करेंगे.
पोषक क्षेत्र में कोई बच्चा अनामांकित नहीं, बीइओ को एचएम देंगे प्रमाण पत्र
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रधानाध्यापक प्रमाण पत्र देंगे कि उनके पोषक क्षेत्र में कोई भी छह वर्ष का बच्चा अनामांकित नहीं है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के निर्देश पर डीइओ केएन सदा एवं प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है