Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के ठीका निवासी मुन्ना कुमार राय को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उस पर एक किशोरी के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप है. घटना चार दिन पूर्व की है. बताया जाता है कि आरोपी रात में चुपके से घर में घुस गया. किशोरी के साथ बलात्कार किया. किशोरी के विरोध करने व शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया. मामले में पीड़िता के परिजनों ने बिरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अनुसंधान के क्रम में महिला पुलिस अधिकारी अंजनी कुमारी ने आरोपित को सहरसा जिले के गंडौल गांव स्थित उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार का लिया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है