21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : दो वर्ष बाद भी विद्यालय का चाहरदीवारी अधूरा

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बा-बिजुलिया में गत दो वर्षों से चल रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है.

Darbhanga : बिरौल. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बा-बिजुलिया में गत दो वर्षों से चल रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है. इससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं विद्यालय प्रशासन ने उपविकास आयुक्त को पत्र भेजकर तत्काल चहारदीवारी निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है. डीडीसी को भेजे गये पत्र में विद्यालय के एचएम प्रमोद यादव ने कहा है कि जिला परिषद द्वारा विद्यालय परिसर में चहारदीवारी का निर्माण कार्य लगभग दो वर्ष पूर्व आरंभ किया गया था. अभी तक विद्यालय के उत्तर व दक्षिणी हिस्से में दीवार का निर्माण पूर्ण हुआ है. वहीं पूर्वी, पश्चिमी व उत्तरी भाग का कार्य अधूरा है. विशेष रूप से पश्चिमी व उत्तरी दिशा में निर्माणाधीन द्वार सड़क की ओर खुला हुआ है, जिससे छात्रों के लिए गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अधूरी चहारदीवारी के कारण विद्यालय भवन की सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. बाहरी तत्वों का आवागमन बने रहने से शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है. छात्र भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. विद्यालय प्रशासन ने उपविकास आयुक्त से शीघ्र हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है, ताकि छात्रों को सुरक्षित व सुविधाजनक शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel