22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: सावन में 15 करोड़ के गेरूआ वस्त्र के कारोबार के आसार

Darbhanga News:नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के लोगों में सावन मास में शिवभक्ति का रंग चढ़ गया है.

Darbhanga News: राज कुमार रंजन, दरभंगा. नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के लोगों में सावन मास में शिवभक्ति का रंग चढ़ गया है. इसे लेकर स्थायी व अस्थायी बाजारों में भगवा रंग के कपड़ों की खरीददारी तेज हो गयी है. भगवा वस्त्रों की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. शिवभक्तों के बीच भगवा रंग के कुर्ता, टी-शर्ट, टोपी, झोला, पेंट, सूट-सलवार, चुनरी, साड़ी, गमछा, धोती, थैला, बगुली की काफी मांग दिख रही है. युवा ट्राउजर, टी-शर्ट आदि की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं गेरुआ टोपी भी खूब बिक रही है. युवा श्रद्धालुओं को भगवान भोलेनाथ के चित्र वाली टी-शर्ट सबसे अधिक पसंद आ रही है. कुछ में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की तस्वीर है, तो कुछ में शिव की आकृति बनी हुई है. इसके अलावा शिवलिंग, शिव परिवार, हर-हर महादेव, ओम नमः शिवाय, महाकाल टी-शर्ट पर प्रिंट किये गये हैं. कमर पर बांधने के लिए मनी बैग, हाथ में पहनने के लिए बैंड्स, बारिश से बचाव के लिए मोबाइल के कवर भी दुकानों पर उपलब्ध हैं.

कांवरियों के लिए मनी बैग तक उपलब्ध

दुकानदार जवाहर गुप्ता ने बताया कि टी-शर्ट सौ से लेकर 180 रुपये तक, गमछा 80 से 120 रुपये तक, झोला 20 से 50 रुपये तक, मनी बैग 60 से 250 रुपये तक उपलब्ध हैं. वहीं दुकानदार अनुराधा देवी ने बताया कि इस बार सावन की शुरुआत होते ही भगवा वस्त्रों के साथ-साथ हरे, पीले व लाल जैसे पारंपरिक रंगों के कपड़ों की खूब बिक्री हो रही है. कांवर यात्रा की तैयारी के साथ श्रद्धालु नए वस्त्रों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक तीन गुना तक अधिक दुकानदारी हो रही है. दुकानदार रवि पटवा ने बताया कि इस बार 15 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है. अभी तक 10 करोड़ से अधिक का कारोबार हो चुका है.

खूब भा रहे बोल बम प्रिंट वाले कपड़े

दुकान में काफी मात्रा में बोल बम प्रिंट वाले कपड़े भी रखे हुए हैं, जिसकी बिक्री खूब हो रही है. इस बार बोल-बम, ऊं महाकाल, ऊं नमः शिवाय, भोलेनाथ लिखे कपड़े से दुकान पटा हुआ है. यह शिवभक्तों को काफी पसंद आ रहा है.

अच्छी कमाई की उम्मीद

कपड़ा के थोक कारोबारी बताते हैं कि अभी से बाजार का मिजाज देखकर लगता है कि इस बार पूरे सावन में लाखों भक्तों की रवानगी बाबा दरबार में होने से बाजार को भरपूर कमाई देने वाली साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel