Darbhanga News: दरभंगा. नगर आयुक्त नागेंद्र गुप्ता ने शहरी विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही को लेकर तीन शिक्षिका से स्पष्टीकरण तलब किया है. इसमें मध्य विद्यालय चक विशनपुर की फरजाना तलत, मध्य विद्यालय बसंतगंज की प्रमिला कुमारी एवं मध्य विद्यालय इमामबाड़ी की विभा झा शामिल है. इन्हें क्रमशः मतदान केंद्र संख्या 90, सामुदायिक भवन अलीनगर डीह टोल, अतिरिक्त मतदान केंद्र संख्या 183, डॉ राजेंद्र प्रसाद महिला उच्च विद्यालय जुरावन सिंह पूर्वी भाग एवं अतिरिक्त मतदान केंद्र संख्या 271, प्लस टू जिला स्कूल साइंस ब्लॉक पूर्वी भाग के लिये बीएलओ प्राधिकृत किया गया था. किंतु, इन्होंने कार्य प्रारंभ नहीं किया है. अविलंब कार्य प्रारंभ करने के साथ तीनों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है