Darbhanga News: दरभंगा. बिना बीआइएस लाइसेंस के अवैध रूप से सोने के आभूषणों पर फर्जी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर अंकित करते जय भवानी एसेयिंग एवं हॉलमार्किंग सेन्टर को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) की टीम ने छापेमारी में पकड़ा है. पटना से आयी टीम ने वहां से फर्जी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर डालने वाली लेजर मशीन, फर्जी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर से मान्यता प्राप्त लिखा हुआ फर्जी लेटर हेड, फर्जी विजिटिंग कार्ड, फर्जी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर लगे सोने के आभूषण जब्त किया है. बीआइएस के वैज्ञानिक ई निदेशक एवं प्रमुख चंद्रकेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दरभंगा स्थित जय भवानी एसेयिंग एवं हॉलमार्किंग सेंटर बिना बीआइएस लाइसेंस के ही अवैध रूप से सोने के आभूषण पर हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर अंकित कर रहा है. सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्काल वहां छापेमारी करते हुए सामान को जब्त कर लिया. बताया कि बीआइएस अधिनियम 2016 के तहत बिना लाइसेंस के सोने के गहने पर हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर अंकित करना दंडनीय अपराध है. छापेमारी टीम में बीआइएस के संयुक्त निदेशक विजय गौरव, उप निदेशक सुधांशु कुमार व हिमांशु कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है