Darbhanga News: बेनीपुर. मानसूनी बारिश नहीं होने के कारण प्रखंड क्षेत्र में उत्पन्न जल संकट से कराह रहे किसानों को धान की रोपनी की चिंता सता रही है. हालांकि इस बीच मंगलवार की रात हुई हल्की बारिश ने किसानों में नई उर्जा का संचार कर दिया है. किसान धान की रोपनी में जुट गये हैं. किसान रामप्रीत पासवान, मनोज झा, ज्ञानेश्वर राम आदि ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष मानसूनी बारिश बहुत कम हुई है. इस कारण रोपनी पर सीधा असर पड़ रहा है. संपन्न किसान किसी तरह निजी पंपसेट से रोपनी कर रहे हैं. बीती रात हुई हल्की बारिश ने अन्य किसानों में भी उत्साह बढ़ा दिया है. किसान जैसे-तैसे निजी पंपसेट के सहारे धान की रोपनी में जुट गए हैं. हालांकि ऐसी स्थिति रही तो यह पूंजी भी डूब जाने की चिंता सता रही है. बता दें कि अभीतक मात्र 15 से 20 प्रतिशत धान की ही रोपनी हुई है. इस संबंध में पूछने पर बीएओ सूरज कुमार ने भी स्वीकार किया कि बारिश के अभाव में धान आच्छादन सामान्य से बहुत कम हुआ है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 9581 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया है. इसमें अभीतक मात्र 28 फीसदी यानी 2683.68 हेक्टेयर ही धान की रोपनी हुई है. सामान्य रूप से बारिश होती तो अभी तक 60 से 70 प्रतिशत धान की खेती हो गयी होती. बीती रात मात्र 27.4 एमएम बारिश हुई है, फिर भी किसान निजी नलकूप के सहारे धान की रोपनी में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है