Darbhanga : हायाघाट. मौसम में बदलाव आने के साथ ही किसानों ने कमर कस लिया है. धान सहित अन्य खरीफ फसलों की बोआई से पहले खेतों को तैयार करने में किसान जुट गये हैं. रबी की कटनी समेत तैयार दानों को सूखाकर स्टोर करने के बाद किसान एक बार फिर खेतों की ओर निकल पड़े हैं. खेतों की दो बार जुताई कर ली गयी है. खासकर जिसमें धान का बिचरा तैयार करना है, उन खेतों को अच्छे से तैयार किये गये हैं. बुजुर्ग किसान शिवजी पंडित ने कहा कि रोहिणी नक्षत्र का इंतजार है. चार दिन बाद रोहिणी नक्षत्र के शुरू होते ही लोग धान का बिचरा गिराना शुरू कर देंगे. चूंकि मौसम विभाग इस बार अच्छी बारिश का अनुमान जता रहा है, इसलिए किसान भी उत्साहित हैं. उनका एक ही मकसद है किसी तरह धान की रोपनी हो जाय. वहीं भीठ जमीन पर अरहर, मकई, कुतरूम, सामा, कौनी की बोआई के लिए किसानों द्वारा खेतों को तैयार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है