Darbhanga News: दरभंगा. मंगलवार की सुबह परिवहन विभाग के ड्राइवर की तेज एवं लापरवाह राइडिंग ने विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार की जान ले ली. वहीं चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गये. गाड़ी के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवहन विभाग की गाड़ी काफी तेजी से चलायी जा रही थी. संभवत किसी गाड़ी का पीछा किया जा रहा था. इस क्रम में चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया. सड़क किनारे खड़े डंफर में परिवहन विभाग की गाड़ी ने जोरदार ठोकर मार दी. आवाज काफी तेज थी. स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो हाल देख सभी चकित रह गये. गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. सूचना पर मब्बी थाना की पुलिस पहुंची तथा क्रेन की मदद से बोलेरो को खाई से निकाला गया. प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुन्ना की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. पुलिस ने एंबुलेंस से लाश समेत जख्मी रवि व अजय को डीएमसीएच पहुंचायी. .
घटनास्थल के अलावा मब्बी पुल के निकट परिवहन विभाग करता है चेकिंग
लोगों का कहना है कि रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट व मब्बी पुल के नीचे परिवहन विभाग की टीम बराबर चेकिंग करती है. दोनों जगह पर नियमित चेकिंग की जाती है. इन दोनों जगह पर परिवहन विभाग की गाड़िया लगी रहती है. विशेष रूप से अहले सुबह व देर शाम चेकिंग की जाती है.कर्मी और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
मुन्ना कुमार के शव को परिवहन कार्यालय ले जाया गया. वहां कार्यालय के कर्मी और अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बताया जाता है कि मुन्ना कुमार के पिता किसान थे. पिता की मृत्यु हो चुकी है. वह दो भाई और दो बहन में सबसे बड़ा था. दोनों बहन की शादी हो चुकी है. एक छोटा भाई है, जो पढ़ाई कर रहा है.सात माह पहले हुई थी शादी
प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार की शादी 22 नवंबर 2024 को पूर्णिया जिले के बहराकोठी थाना क्षेत्र के जयनगरा निवासी मनोज कुमार साह की पुत्री रूपा कुमारी से हुई थी. पत्नी गर्भवती हैं. छोटे भाई सोनू कुमार ने बताया कि भैया की पहली पोस्टिंग 2022 में कैमूर के भभुआ में हुई थी. दूसरी पोस्टिंग करीब छह माह पहले दरभंगा हुई. घटना की सूचना पर अपने पिता के साथ डीएमसीएच पहुंची पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. मुन्ना के कई दोस्त भी गांव से दरभंगा पहुंचे थे.
जिला परिवहन कार्यालय में माहौल रहा गमगीन
दरभंगा. प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार की मौत एवं दो कर्मियों के गंभीर रूप से घायल होने को लेकर जिला परिवहन विभाग में मंगलवार को माहौल गमगीन रहा. जिला परिवहन कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, समाहरणालय सहित अन्य कार्यालय में दिन भर घटना की चर्चा होती रही. पदाधिकारी व कर्मियों के बीच उदासीनता साफ झलक रही थी.घटना से पूरा विभाग मर्माहत- डीटीओ
डीटीओ विवेक कुमार पटेल ने बताया कि घटना से पूरा परिवहन विभाग मर्माहत है. जिस वक्त में घटना हुई, उस वक्त इएसआइ सहित तीन लोग बोलेरो में सवार थे. एमवीआइ सहित अन्य मोबाइल पदाधिकारी विभिन्न मार्ग पर रूटीन वर्क के तहत वाहन जांच अभियान चला रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है