Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी पुलिस ने शोभन गांव में छापेमारी कर नवविवाहिता बहू के हत्यारोपित ससुर मो. सफी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस लगभग एक वर्ष से इस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. मालूम हो कि विवाहिता खुशबू खातून की 26 अप्रैल 2024 को पीट-पीटकर दिन-दहाड़े हत्या पति मो. शकील समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने कर दी थी. इस मामले में खुशबू के भाई बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोटगाह निवासी महफूज आलम ने दहेज की मांग को लेकर बहन की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए सिमरी थाना में एफआइआर दर्ज कराया था. इधर घटना के बाद से सभी आरोपितों के फरार रहने पर उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई मजिस्ट्रेट की निगरानी में गत 24 अक्तूबर 2024 को की गयी थी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपित ससुर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है