Darbhanga News: दरभंगा. ऑल ब्राह्मण फेडरेशन की ओर से बुधवार को बहादुरपुर प्रखंड के उघड़ा ग्राम निवासी विक्रम कुमार झा की निर्मम हत्या के विरोध में लहेरियासराय टावर पर कैंडल मार्च निकाला गया. प्रशासन से हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई. विदित हो कि कारोबारी विक्रम कुमार झा की पटना में हत्या कर दी गयी. इसके चार दिन गुजर जाने के बाद भी हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से न्याय की मांग की. साथ ही कहा गया कि अगर हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया तो बाध्य होकर आंदोलान किया जाएगा. मौके पर मनोज कुमार झा, आदित्य नारायण मन्ना, अभयानंद झा, पप्पू चौधरी, उद्भट मिश्रा, अभिषेक झा, पंकज झा, आशुतोष झा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है