Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र के शीशोपश्चमी पंचायत वार्ड संख्या-15 स्थित कुम्हरटोली में बुधवार की सुबह सबमर्सिबल लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब एक पक्ष ने जमीन को सरकारी बताया जबकि दूसरा पक्ष इसे निजी जमीन बताकर काम रुकवाने पहुंच गया. घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए, जिनमें प्रखंड प्रमुख उदय कुमार सहनी भी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के दीपक महतो को सिर में अधिक चोट के कारण उसे डीएमसीएच से पटना रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि कुम्हरटोली में पेयजल संकट को देखते हुए प्रमुख द्वारा सबमर्सिबल लगाने के लिए स्थल का चयन किया गया था. निर्धारित स्थल पर मंगलवार को गड्ढा खुदवा कर सबमर्सिबल गाड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. इस बीच उसी गांव के पंचलाल महतो ने आपत्ति जताते हुए उसे अपनी निजी जमीन बता कार्य रुकवा दिया. इसके बाद गड्ढे को भर दिए जाने की बात सामने आई. इस घटनाक्रम से नाराज लोग शीशो चौक पर एकत्र हो गये. प्रमुख सहनी से शिकायत करने पहुंचे. उसी समय विरोध करने वाला पक्ष भी मौके पर पहुंच गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस बीच एक व्यक्ति ने बुलेट की चाबी से प्रखंड प्रमुख के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के दीपक महतो और सूरज महतो भी इस झड़प में बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस घटनास्थल से दो मोटरसाइकिल जब्त कर थाना ले गई. इधर एक पक्ष की ओर से मब्बी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दूसरे पक्ष के परिजन दीपक को लेकर पटना निकल चुके हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल पक्षों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है