Dabhanga News: कमतौल. ब्रह्मपुर पंचायत के सोतिया निवासी और बहेड़ी प्रखंड के पंचायत सचिव अजय कुमार ठाकुर की संदिग्धावस्था में मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. पुत्र रजनीश कुमार ठाकुर ने सौतेली मां राधा देवी एवं चाचा विजय ठाकुर पर साजिश के तहत हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि पैसे एवं नौकरी के लालच में दोनों ने पिता की हत्या मंगलवार को कर दी. बताया है कि अजय कुमार ठाकुर को दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. पहली पत्नी की मृत्यु 14 वर्ष पहले हो गयी. 2014 में दूसरी शादी राधा देवी से की. कुछ दिन बाद दोनों ने मिलकर पूर्व पत्नी के पुत्र-पुत्रियों से किनारा करा दिया. वेतन का सारा का पैसा राधा देवी हड़पने लगी. सौतेली मां एवं सगे चाचा पिता अजय ठाकुर के साथ मारपीट भी करते थे. गांव से बाहर रह कर जीवन यापन करने के कारण इन घटनाओं से अवगत नहीं हो रहे थे. मंगलवार को सूचना मिली की पिता की मृत्यु हो गई है. नौकरी का दो साल बचा था. घर पहुंचने पर पिता के शव की स्थिति संदेहास्पद नजर आयी. गर्दन पर चोट के निशान थे. मुंह से दुर्गंध आ रहा था. आंख से खून निकला हुआ था. दावा है कि अनुकंपा की नौकरी के लालच में सौतेली मां और चाचा ने हत्या कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है