Darbhanga News: कमतौल. मुहम्मदपुर निवासी सुनील सहनी ने पिंडारुछ निवासी आशीष चौधरी उर्फ चुन्नू, आयुष कुमार, उत्सव कुमार सहित एक दर्जन लोगों पर हत्या करने की नीयत से डाइगर से वार कर गंभीर रूप से जख्मी करने, 15 सौ नकद और करीब 50 हजार के सोने का हनुमानी छीन लेने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि 28 जून को स्कार्पियो से अगवा कर पिंडारुछ बलुआहा मैदान में ले गए. मारपीट करने के बाद खेल मैदान के भवन में ले गए. वहांं डाइगर से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सूचना पर परिजन पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल ले गए. इलाज के बाद प्राथमिकी दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है