Darbhanga News: घनश्यामपुर. कोर्थू गांव के शंभु सहनी ने घनश्यामपुर थाना में पीडीएस विक्रेता पर उपभोक्ता से पॉक्स मशीन पर अंगूठा लेकर राशन नहीं देने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. कहा है कि डीलर प्रमोद सहनी मनमाने ढंग से राशन वितरण कर घोटाला करते हैं. विरोध करने पर मारपीट की. दो साल से उपभोक्ताओं को पूरा राशन नहीं देते. हर दो-तीन महीने में सिर्फ एक महीने का राशन देते हैं. अंगूठा पॉश मशीन पर लगवाकर कहते हैं कि अगली बार दो महीने का राशन मिलेगा, लेकिन फिर से एक ही महीने का राशन देते हैं. जब 26 मई को अपने गवाहों के साथ राशन लेने डीलर की दुकान पर गया तो वहां फिर से अंगूठा लिया और एक महीने का ही राशन देने लगा. विरोध करने पर अपने लोगों को बुला लिया. मनोज सहनी, सरोज सहनी, विश्वनाथ सहनी, मनीष सहनी, रणजीत सहनी और कृष्ण कुमार सहनी दुकान पर आ गए. सभी ने घेरकर गाली-गलौज की. मारपीट की. इधर आरोपित डीलर सहनी ने बताया कि 23 मई को शंभु सहनी अंगूठा देकर 30 किलो अनाज ले गये थे. वहीं 26 मई को अरुण सहनी, शंभु सहनी, अशर्फी सहनी ,अनिरुद्ध सहनी और परिवार के अन्य लोग घर में घुसकर मारपीट करने लगे. इस दौरान पत्नी भारती देवी का हाथ टूट गया. मेरा सिर फट गया था. इस मामले में घनश्यामपुर थाना में कांड संख्या 186/25 दर्ज है. उसी केस से बचने के लिए खिलाफ झूठा मुकदमा किया है. पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी. वहीं थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है