Darbhanga News: जाले. कछुआ पंचायत के मलिकपुर मवि के शिक्षक राज कुमार महतो की संपत्ति को लेकर उनकी पत्नी व पुत्र तथा पुत्रवधु द्वारा मारपीट व अपहरण करने की शिकायत थाना में दर्ज करायी गयी है. मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव के पीड़ित शिक्षक ने आवेदन में कहा है कि खेसर में सुरेश सिंह के मकान में किराया में रहकर विद्यालय जाते हैं. 27 जून को खेसर से कटरा कुछ काम बाइक से गया था. वापसी में चार चक्का वाहन ने उसे आगे से घेर कर जबरन वाहन में बैठा लिया. बाइक डिक्की में रखे तीन लाख रुपए भी निकाल लिये. जबरदस्त पिटाई करते हुए घर की जमीन का कागजात की मांग करने लगे. किराया के मकान में रहने की बात कहने पर उसे खेसर लेकर आये. वहां से उसकी पत्नी एवं पुत्रवधु जब कमरा में कागजात ढूंढ रहा था तब ग्रामीणों को शक हुआ. ग्रामीणों ने सभी को पकड़ 112 नंबर पर कॉल किया. पुलिस ने उसे कार से घायलावस्था में बरामद किया. इस घटना में शामिल उसकी पत्नी रेणु देवी, पुत्रवधू अर्चना कुमारी, पुत्र रमण कुमार पटेल, जितेंद्र सहनी उर्फ मैनेजरा, सिंहवाड़ा उत्तरी पंचायत के जितेंद्र मंडल की पत्नी मीरा कुमारी एवं अन्य चार अज्ञात को प्राथमिक अभियुक्त बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है