Darbhanga News: सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के ठीकाटोल गांव में कथित प्रेम-प्रसंग के मामले बड़ा बवाल खड़ा हो गया. इसमें लड़की के बयान पर युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ग्रामीणों की मानें तो पीड़िता और आरोपित युवक के बीच पूर्व से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि घटना के दिन युवक ने लड़की को घर बुलाया था. इसी दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने दोनों को देख लिया. बात समाज के अन्य लोगों तक पहुंच गई. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. लड़की पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता के बयान के अनुसार आरोपित ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. विरोध करने पर उसके साथ जोर-जबरदस्ती की. बयान के आधार पर पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान ठीकाटोल निवासी कमरे आलम के पुत्र मो. फैसल के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपि को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है. इधर घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस गांव में लगातार गश्त कर रही है. परिजन और समाज के लोग भी इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है