सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में गुरुवार को पिता द्वारा बेच दिये गये दुधमुंहे बच्चे की बरामदगी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों के हमला मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. भालपट्टी थाना में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें 10 नामजद सहित कई अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. इसमें विवेक कुमार पासवान, अभिषेक कुमार पासवान, प्रिंस कुमार पासवान, शिव कुमार पासवान, रमण कुमार चौपाल, राजा चौपाल, सत्तो चौपाल, रौशनी देवी, मीना देवी एवं संतरा देवी के नाम शामिल हैं. पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपितों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मी का पिस्टल छीनने का प्रयास करने और गमछा से गला दबाकर हमला करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों ने अतिरिक्त बल भेजा और गांव को अस्थायी रूप से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अन्य संदिग्धों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, दुधमुंहे बच्चे को फिलहाल सुरक्षित पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है