Darbhanga News: दरभंगा. जिला धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें पैक्सों द्वारा क्रय किए गए धान का चावल (सीएमआर) बिहार राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) को ससमय शत प्रतिशत आपूर्ति की समीक्षा की गयी. बताया गया कि जिले में कुल 28314.309 मैट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध 24770.509 मैट्रिक टन अर्थात 87.48 प्रतिशत सीएमआर एसएफपी को उपलब्ध करा दिया गया है. 91 समितियों द्वारा 3545.80 मैट्रिक टन (122.20 लॉट) सीएमआर आपूर्ति किया जाना शेष है. डीएम ने बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्ष एवं राइस मिलर को 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत सीएमआर जमा करने का निर्देश दिया. सीएमआर आपूर्ति डिफॉल्टर पैक्सों पर प्राथमिक दर्ज करने के साथ-साथ नीलाम पत्र वाद की कार्रवाई करते हुए कैश-क्रेडिट ऋण की वसूली की जाएगी. आपूर्ति में विफल राइस मिलरों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा. पैक्स के डिफॉल्टर होने पर संबंधित बीसीओ के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था ) सह प्रभारी डीएसओ राकेश रंजन, एसएफसी जिला प्रबंधक निशांत कुमार, डीसीओ प्रेम कुमार शर्मा सहित सहायक निबंधक, सहयोग समितियां, बीसीओ, पैक्स -व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं राइस मिलर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है