22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग, युवती गंभीर रूप से झुलसी

Darbhanga News:प्रखंड के तरवारा में बुधवार को सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गयी.

Darbhanga News: बिरौल. प्रखंड के तरवारा में बुधवार को सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गयी. इसमें भारती कुमारी गंभीर रूप से झुलस गई. उसे तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि भारती अपने घर में खाना बना रही थी, तभी गैस सिलेंडर से अचानक गैस का रिसाव होने लगा. देखते ही देखते आग भड़क गई. आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग की लपटों में घिरी भारती को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक घर का अधिकांश हिस्सा और सारा सामान जल चुका था. पंचायत की मुखिया संजू देवी ने बताया कि घर के मालिक अशोक पूर्वे के पिता का हाल ही में निधन हो गया था. उनके श्राद्ध भोज के लिए घर में सामान इकट्ठा किया गया था. वह अगलगी की भेंट चढ़ गया. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है.

दो दिन बाद होना था पिता का श्राद्ध-कर्म

पिछले सप्ताह ही अशोक पूर्वे के पिता का निधन हो गया था. श्राद्धकर्म की तैयारी चल रही थी. ग्रामीण रमेश प्रसाद निराला ने बताया कि शुक्रवार को उनके यहां श्राद्ध भोज का आयोजन होना था. इसके लिए भोज की सभी सामग्रियों की खरीदारी कर ली गयी थी. सामान घर में रखा हुआ था. लेकिन अगलगी में सबकुछ स्वाहा हो गया. पिता की मौत से शोकाकुल गृहस्वामी के सामने अब श्राद्धकर्म को परंपरानुसार कराने की दूसरी समस्या खड़ी हो गयी है. एक तरफ घर जल गया, तो दूसरी तरफ पुत्री बुरी तरह झुलसने के कारण जिंदगी से जूझ रही है. उस पर श्राद्धकर्म संपन्न करने की समस्या अलग से खड़ी हो गयी है. पंचायत की मुखिया संजू देवी ने बताया कि श्रद्धा भोज की संपूर्ण तैयारी कर ली गई थी, जो एक झटके में राख हो गयी. इसमें दो लाख से अधिक की सामग्री और संपत्ति का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel