Darbhanga News: केवटी. पंचायत उप चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसमें जिला परिषद क्षेत्र संख्या केवटी 10 के 3/2 में पांच उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. यह सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. उम्मीदवारों में जैबुन निशा, मसर्रत परवीन, ललिता देवी, वीणा देवी व शाहीन परवीन शामिल हैं. प्रखंड के असराहा, जलवारा, ननौरा, कोयलास्थान, खिरमा, बरही सहित छह पंचायत के 25253 पुरुष मतदाता, 23196 महिला तथा अन्य एक समेत कुल 48390 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर आगामी नौ जुलाई को जिला परिषद सदस्य के भाग्य का फैसला करेंगे. उप चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही उम्मीदवार भीषण गर्मी में भी मतदाताओं का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. पथरा खिरमा निवासी जैबुन निशा पूर्व जिपस अखलाक अहमद की पत्नी हैं. अपने पति के साथ क्षेत्र में घूम रही है. वहीं बरही पंचायत के नारियल टोला निवासी ललिता देवी पूर्व पंच तथा बरही पंचायत के मुखिया चुनाव में द्वितीय स्थान पर रही थी. इस बार जिप सदस्य के लिए भाग्य आजमा रही है. ललिता देवी के पति राजेश कुमार शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता व्यवसायी है. इसके अलावा जलवारा निवासी मसर्रत प्रवीण, बिरखौली निवासी विणा देवी व असराहा निवासी शहीन परवीन भाग्य आजमा रही है. मालूम हो कि इस क्षेत्र से शशि रानी निर्वाचित हुई थी. शिक्षक पद पर नियुक्ति हो जाने पर त्यागपत्र दे दिया. इससे यह सीट रिक्त हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है