Darbhanga News: दरभंगा. शनिवार को मुंबई के लिए स्पाइसजेट का जहाज चार घंटे विलंब से यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. इस कारण यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. इसे लेकर पैसेंजर व स्टॉफ के बीच नोंक-झोंक की भी खबर है. जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या एसजी 116 को सुबह 09.50 बजे यहां से टेक ऑफ करना था, लेकिन फ्लाइट दोपहर 02.37 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. इसी कंपनी का जहाज दिल्ली के लिये सुबह 11.40 बजे के स्थान पर दोपहर 12.31 बजे टेक आफ किया. अन्य रूटों पर विमानों का परिचालन समय से होने की जानकारी है. बेंगलुरु के लिये विमान सेवा आज भी ठप रही.
दरभंगा से कुल 14 प्लेन का हुआ आना- जाना
दरभंगा एयरपोर्ट से शनिवार को कुल 14 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली के लिये छह विमान उड़े. मुंबई के लिये चार एवं कोलकाता व हैदराबाद के बीच दो- दो यानी कुल चार विमानों का आना- जाना हुआ. विदित हो कि दरभंगा से पांच रूटों पर सीधी विमान सेवा संचालित की जा रही है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद शामिल है. शुक्रवार को 16 जहाज में 2364 लोगों ने सफर किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है