Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से ””””””””सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की रणनीति”””””””” विषय पर गोष्ठी विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. विजय कुमार वर्मा ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में सबसे ज्यादा जरूरी ध्यान का केंद्रीकरण है. कहा कि तैयारी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखने की जरूरत है. प्रोफेशनल होना आवश्यक है. सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवार का न केवल गंभीर, अपितु सुसंगत रूप से ध्यान संकेंद्रित होना अनिवार्य है. विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ प्रमुख पुस्तक को बार- बार पढ़ने की जरूरत है. इसमें भारतीय संघवाद, भारत की विदेश नीति, संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व आदि शामिल है. संचालन डॉ मुकुल बिहारी वर्मा ने किया. गोष्ठी में डॉ मनोज कुमार, डॉ रघुवीर कुमार रंजन, नीतू कुमारी, डॉ आलोक रंजन, डॉ जमशेद आलम, डॉ मनीष कुमार के अलावा विद्यार्थियों में नीतीश नायक, देवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रिक्की गणेश, संदीप कुमार चौधरी, कंचन कुमारी, शालिनी कुमारी, नवनीता कुमारी, माही अग्रवाल, नाहिदा, हिदायतुल्ला, कुमार देवाशीष, आयुष, विश्वरंजन, नागमणि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है